scorecardresearch
 

भगवान महावीर की शिक्षा पर अमल किया जाना चाहिएः दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भगवान महावीर की शिक्षा की महत्वता का उल्लेख करते हुए कहा कि आज के युग में खासकर पर्यावरण संरक्षण के लिए उसका पालन करना जरूरी है.

Advertisement
X

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भगवान महावीर की शिक्षा की महत्वता का उल्लेख करते हुए कहा कि आज के युग में खासकर पर्यावरण संरक्षण के लिए उसका पालन करना जरूरी है.

महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए दीक्षित ने कहा कि यह समुदाय विवाह समारोहों में सादगी को अपनाने और भ्रूण हत्या को बंद कराने में बढ़चढ़ कर भूमिका निभाता रहा है.

उन्होंने कहा, ‘विश्व के इतिहास में भगवान महावीर ही शायद एकमात्र धार्मिक गुरु थे जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया था जो कि आज के युग में काफी महत्वपूर्ण है.’

दीक्षित ने कहा कि अहिंसा, शांति और मानवता के प्रति भग्वान महवीर के उपदेशों के बारे में सभी जानते हैं लेकिन उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया था जो आज की दुनिया की मुख्य चिंता है.

Advertisement
Advertisement