scorecardresearch
 

गड़बड़ी करने वालों को दंडित करें, बेकसूरों को नहीं:शीला

शुंगलू समिति की रिपोर्ट पर आलोचनाओं के घेरे में आयीं दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों की परियोजनाओं में गड़बड़ी करने वालों को दंडित किया जाना चाहिये लेकिन इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिये कि कोई भी बेकसूर प्रताड़ना का शिकार नहीं हो.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

शुंगलू समिति की रिपोर्ट पर आलोचनाओं के घेरे में आयीं दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों की परियोजनाओं में गड़बड़ी करने वालों को दंडित किया जाना चाहिये लेकिन इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिये कि कोई भी बेकसूर प्रताड़ना का शिकार नहीं हो.

शीला ने कहा, ‘सरकारी एजेंसियां काम कर रही हैं. दोषियों को दंडित करें लेकिन इसी के साथ हमें इस बारे में भी ध्यान रखना चाहिये कि जो अधिकारी किसी भी तरह की गड़बड़ी में शामिल नहीं हैं और जिन्होंने इस खेल आयोजन को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की है, उन्हें किसी तरह की प्रताड़ना का सामना नहीं करना पड़े.’

उनसे प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा शुंगलू समिति के निष्कर्षों को गृह मंत्रालय के पास आगे की कार्रवाई के लिये भेजने के संबंध में सवाल किया गया था. समिति ने राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं के दिल्ली सरकार द्वारा कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट दी थी.

Advertisement
Advertisement