टाटा मोटर्स ने सिंगूर जमीन मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कलकत्ता हाई कोर्ट ने टाटा मोटर्स के, सिंगूर में किसानों को जमीन लौटाने को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर रोक लगाने के अनुरोध को ठुकरा दिया था.
याचिका पर सुनवाई न्यायाधीश पी सदाशिवम तथा न्यायाधीश ए के पटनायक की अवकाशकालीन पीठ करेगी. पीठ ने मामले की सुनवाई के लिये 29 जुन की तारीख मुकर्रर की है.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने टाटा मोटर्स की याचिका पर मामले में स्थगन आदेश जारी करने से मना कर दिया था.
टाटा मोटर्स ने याचिका दायर कर जमीन लौटाने पर रोक लगाने का अदालत से अनुरोध किया था. याचिका में कहा गया था अगर इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो जमीन उन किसानों को लौटा दी जाएगी जो इसके लिये इच्छुक नहीं हैं.