scorecardresearch
 

तलवार दंपति की याचिका पर अब 25 फरवरी को होगी सुनवाई

आरुषि तलवार हत्‍याकांड में गाजियाबाद कोर्ट में बुधवार को सुनवाई स्‍थगित हो गई. मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख मुकर्रर की गई है.

Advertisement
X
आरुषि तलवार
आरुषि तलवार

आरुषि तलवार हत्‍याकांड में गाजियाबाद कोर्ट में बुधवार को सुनवाई स्‍थगित हो गई. मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख मुकर्रर की गई है.
इस मामले में विशेष अदालत द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद तलवार दंपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

आरुषि के अभिभावकों राजेश तलवार और नूपुर तलवार ने सीबीआई अदालत के नौ फरवरी के फैसले को चुनौती दी है. फैसले में उन्हें दोहरी हत्या के अलावा आपराधिक षडयंत्र और सबूतों को नष्ट करने का आरोपी ठहराया गया है.

तलवार दंपति की ओर से उनके वकील गोपाल चतुर्वेदी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें याचिकाकर्ताओं ने दलील दी है कि सीबीआई अदालत ने अपना फैसला ‘उनकी आपत्तियों पर विचार किए बिना’ दिया.

आरुषि की मई 2008 में उसके नोएडा स्थित घर में हत्या कर दी गयी थी. बाद में हेमराज का भी शव बरामद किया गया था.

Advertisement
Advertisement