देश में विकसित स्वाइन फ्लू का टीका इस वर्ष अप्रैल के अंत तक उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 80 रुपये 100 रुपये प्रति खुराक होगी.
भारत के औषध महानियंत्रक सुरिन्दर सिंह ने कहा, ‘‘हमने चार कंपनियों को एएच1एन1 (स्वाइन फ्लू) के टीके के विकास के लिये चार भारतीय कंपनियों को क्लिनिकल परीक्षण की मंजूरी दी है. और अगर सबकुछ सामान्य रहा तो देश में विकसित टीके इस वर्ष अप्रैल के अंत तक देश में उपलब्ध होंगे.’’ उन्होंने कहा कि चार कंपनियों में जायडस कैडिला इस वर्ष जनवरी में पहले चरण का परीक्षण कर चुकी है. शेष तीन कंपनियां सेरम इंस्टीट्यूट, पैनेसिया और भारत बायोटेक ने अभी परीक्षण शुरू नहीं किया है.
देश में विकसित टीके की कीमत के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘मुझे सही तौर पर कीमत के बारे में पता नहीं है लेकिन यह घरेलू बाजार में 80 रुपये से 100 रुपये प्रति खुराक पर उपलब्ध होगी.