scorecardresearch
 

ब्लैकबेरी पर पाबंदी से कोई समाधान नहीं: कनाडा

कनाडा सरकार ने भारत से कहा है कि ब्लैकबेरी मोबाइल फोन हैंडसेट की सेवाओं पर पाबंदी लगाने से राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं का समाधान नहीं होगा. उसकी राय में ये चिंताएं केवल ब्लैकबेरी तक सीमित नहीं हैं.

Advertisement
X

कनाडा सरकार ने भारत से कहा है कि ब्लैकबेरी मोबाइल फोन हैंडसेट की सेवाओं पर पाबंदी लगाने से राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं का समाधान नहीं होगा. उसकी राय में ये चिंताएं केवल ब्लैकबेरी तक सीमित नहीं हैं.

उल्लेखनीय है कि कुछ विशिष्ट तकनीकी सेवाओं वाले ब्लैकबेरी हैंडसेट का विनिर्माण कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने किया है.

भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए ब्लैकबेरी के जरिए भेजे जाने वाले संदेश और ईमेल पर निरंतर निगरानी तथा उनके संदेशों को तत्काल पकड़ने की तकनीक सुरक्षा एजेंसियों को देने का निर्देश दिया. ऐसा न करने पर 31 अगस्त के बाद इन सेवाओं को बंद कराने का नोटिस दिया गया है.

रिम का कहना है कि उसके पास ऐसी कोई प्रौद्योगिकी है ही नहीं जिसको पिछले दरवाजे की तरह इस्तेमाल कर इन ब्लैकबेरी सेवाओं के इन्क्रिप्टेड यानी कंप्यूटरीकृत कूत भाषा में बदल कर भेजे गए संदेशों में सेंध लगाई जा सके.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार निगरानी की आवश्यकता पर भारत के गृहमंत्रालय के कठोर रुख को देखते हुए कनाडा सरकार ने भारत को इस बारे में पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि ऐसे मामलों में कोई समय की रेखा खींच कर चलना फलदायक नहीं है.

वैसे दिल्ली स्थित कनाडा के उच्चायोग से इस प्रकार के किसी पत्र के बारे में पुष्टि नहीं हो सकी.

Advertisement
Advertisement