scorecardresearch
 

मुंबई में भोजपुरी फिल्म दिखाने वाले सिनेमा हॉल पर हमला

महाराष्ट्र निर्माण सेना के छह संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक सिनेमा हाल पर कथित हमला कर वहां दिखाई जा रही भोजपुरी फिल्म का विरोध किया.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

महाराष्ट्र निर्माण सेना के छह संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक सिनेमा हाल पर कथित हमला कर वहां दिखाई जा रही भोजपुरी फिल्म का विरोध किया.

पुलिस ने बताया कि छह व्यक्तियों का एक समूह शुक्रवार रात सुपर सिनेमा में घुस गया और सुरक्षा गार्ड मोहम्मद आलम और प्रबंधन को धमकाया कि अगर ‘एक बिहारी सौ पर भारी’ नामक भोजपुरी फिल्म का प्रदर्शन रोका नहीं तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

शिकायतकर्ता आलम के हवाले से पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दावा किया कि फिल्म स्थानीय लोगों की भावनाओं को आहत करती है और भड़काऊ है.

पुलिस ने कहा कि डी बी मार्ग थाने में इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश के लिए खोजबीन शुरू कर दी गई है.

Advertisement

यह घटना उस दिन हुई जब मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने मुंबई पुलिसकर्मियों के खिलाफ बिहार में अधिकारियों द्वारा कानूनी कार्रवाई किए जाने की स्थिति में बिहारियों को ‘घुसपैठिया’ घोषित करने और उन्हें महाराष्ट्र से बाहर निकालने की धमकी दी. मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को सूचित किए बिना एक किशोर को उस राज्य से उठा लिया था. असम और म्यांमार में मुस्लिमों के खिलाफ हुए कथित अत्याचार के विरोध में 11 अगस्त को आजाद मैदान में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगा करने और अमर जवान स्मारक में कथित तौर पर तोड़फोड़ करने के आरोप में मुंबई की अपराध शाखा ने सोमवार को बिहार के सीतामढी से अब्दुल कादिर मोहम्मद यूनुस अंसारी को पकड़ा था.

Advertisement
Advertisement