scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: अस्पताल पर कार बम हमला, 20 की मौत

उत्तर अफगानिस्तान के लोगार प्रांत के अजरा जिले में स्थित अस्पताल को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 20 व्यक्तियों की मौत हो गई.

Advertisement
X

उत्तर अफगानिस्तान के लोगार प्रांत के अजरा जिले में स्थित अस्पताल को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 20 व्यक्तियों की मौत हो गई.

राजधानी काबुल से करीब 75 किलोमीटर दक्षिण में किये गए इस आत्मघाती कार बम हमले में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इसमें 20 लोग घायल भी हो गए. अधिकारियों ने कहा है मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

संयुक्त राष्ट्र ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस हमले में अस्पताल का प्रसूति वार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और हताहत हुए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घटनास्थल पर अफरातफरी और घबराहट का माहौल है. मंत्रालय ने पहले इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या 60 बतायी थी लेकिन उसने बाद में मृतकों की संख्या में सुधार करते हुए उसे 20 कर दिया.

Advertisement

मंत्रालय ने जारी अपने बयान में कहा कि इस हमले में कम से कम 20 नागरिकों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गये.

Advertisement
Advertisement