scorecardresearch
 

राष्ट्रपति बशीर पर लगे नरसंहार के आरोप

हेग की अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर पर दारफुर में नरसंहार के तीन आरोप लगाये हैं.

Advertisement
X

हेग की अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर पर दारफुर में नरसंहार के तीन आरोप लगाये हैं.

अफ्रीका के सबसे बड़े देश के इस नेता के खिलाफ पिछले साल युद्ध अपराध एवं मानवता के विरूद्ध अपराध में वारंट जारी किया गया था.

अदालत के प्री ट्रायल चैंबर ने कहा कि इस बात पर भरोसा करने के पर्याप्त आधार हैं कि बशीर क्षेत्र में फुर, मसालित और जाघवां जातीय समूहों के खिलाफ हुए नरसंहार के तीन आरोपों के लिए जिम्मेदार हैं.

Advertisement
Advertisement