scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर की बमबारी

उत्तर कोरिया सेना की ओर से अपनी विवादित पश्चिमी सीमा पर स्थित टापुओं में से एक पर तोपों से गोलों की बौछार की है. हालांकि दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी कार्रवाई की है, लेकिन उसके कई सैनिक और नागरिक हताहत और काफी मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement
X

उत्तर कोरिया सेना की ओर से अपनी विवादित पश्चिमी सीमा पर स्थित टापुओं में से एक पर तोपों से गोलों की बौछार की है. हालांकि दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी कार्रवाई की है, लेकिन उसके कई सैनिक और नागरिक हताहत और काफी मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

दक्षिण कोरिया का आरोप है कि उत्तर कोरियाई सेना ने दो सौ से ज्यादा गोले दागे हैं. उसने कहा है कि उसकी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है और ल़डाकू विमान को अलर्ट कर दिया गया है. योंग्पेयोंग टापू के लोगों ने बताया है कि टापू पर कई जगहों से धुआं उठता नजर आ रहा है.

समाचारों के मुताबिक पिछले पचास सालों में दोनों देशों के बीच शुरू हुई ये झडपें अब तक की सबसे गंभीर कार्रवाई है. यह घटना उस समय हुई है जब उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीफन बॉसवर्थ ने कहा था कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर छि़डे ताजा विवाद के बाद छह देशों की बातचीत दोबारा शुरू नहीं हो सकती है.

Advertisement

पिछले हफ्ते अमेरिकी वैज्ञानिक स्टैनफर्ड विश्वविद्यालय के सिगफ्राइड हैकर की उत्तर कोरिया यात्रा के दौरान उन्होंने पाया था कि उत्तर कोरिया के पास यूरेनियम संवद्र्धन के अनेक सेंट्रीफ्यूज हैं और चाहे ये असैनिक इस्तेमाल के लिए हैं, लेकिन इनमें बदलाव लाकर इन्हें हथियारों में इस्तेमाल होने वाला यूरेनियम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस विवाद के छि़डने के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा था कि उत्तर कोरिया का तथाकथित यूरेनियम संवद्र्धन संयंत्र उसकी परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को बढ़ा सकता है.

इससे पहले अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी एडमिरल माइक मुलेन ने कहा था कि उत्तर कोरिया पूरे पूर्वी एशिया को अस्थायी करने की राह पर है.

माइक मुलेन का कहना था कि इसके पक्के सबूत हैं कि उत्तर कोरिया अपने आक्रामक रूख पर कायम है. उनका कहना था कि पिछले हफ्ते अमरीकी वैज्ञानिक स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के सिगफ्राइड हैकर की उत्तर कोरिया यात्रा सिद्ध करती है कि उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिकी चिंता जायज है.

Advertisement
Advertisement