उत्तर कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के बटालियन मुख्यालय पर पथराव करती भीड़ पर बल के जवानों ने सोमवार को गोलियां चलायीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना दोपहर बाद उस समय हुई जब यहां से 55 किलोमीटर दूर सोपोर में सीआरपीएफ के 92 बटालियन मुख्यालय के बाहर बिलाल अहमद वानी नामक शख्स की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोग हिंसक हो गये. सूत्रों के मुताबिक जवानों ने आंसूगैस के कई गोले छोड़ने के बाद गोलियां चला दीं, जिसमें एक शख्स मारा गया.
कथित तौर पर सीआरपीएफ की गोलीबारी में मारे गये एक युवक के शव को ले जा रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने सुबह चेतावनी के तौर पर गोलियां चलायीं और आंसूगैस के गोले छोड़े थे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वानी के शव को लेकर श्रीनगर की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी और आजादी समर्थक नारे लगा रहे थे.{mospagebreak}सूत्रों ने कहा कि जब प्रदर्शनकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे तो अर्धसैनिक बलों ने हवा में गोलीबारी की और उन्हें तितर बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े. सूत्रों के मुताबिक शहर में हालात तनावपूर्ण हैं और पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के जवान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सड़कों पर गश्त कर रहे हैं.
एक अन्य घटनाक्रम में कर्फ्यू प्रभावित सोपोर में हथियारों से लैस उग्रवादियों ने एक पुलिस थाने पर अंधाधुंध गोलीबारी की. पुलिस ने कहा कि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने इसके जवाब में गोलियां चलायीं और उग्रवादी फरार हो गये.