scorecardresearch
 

सोनिया ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दी विपक्ष को चुनौती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हायतौबा मचा रहे विपक्ष को चुनौती देते हुए गुरुवार को कहा कि इस मुद्दे पर जिस तरह केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं, वे भी ऐसी ही कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएं.

Advertisement
X

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हायतौबा मचा रहे विपक्ष को चुनौती देते हुए गुरुवार को कहा कि इस मुद्दे पर जिस तरह केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं, वे भी ऐसी ही कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएं.

सोनिया ने कांग्रेस की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘संप्रग सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त तंत्र बनाने के लिये पर्याप्त कदम उठाए हैं और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई भी की है. विपक्ष को भी भ्रष्टाचार रोकने के लिये इसी तरह कदम उठाने चाहिये.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर न सिर्फ कामकाज में पारदर्शिता स्थापित की है बल्कि व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये कदम भी उठाए हैं. जहां गम्भीर शिकायत मिली वहां कार्रवाई हुई. कांग्रेसजन समझते हैं कि भ्रष्टाचार विकास की राह में सबसे बड़ी रुकावट है. हम भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते.’ सोनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस वक्त बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत चीजों की कमी और बेरोजगारी तथा कानून-व्यवस्था की समस्या से जूझ रहा है. {mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा सभी राज्यों को समान रूप से सहयोग दिये जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश की जनता परेशानियों का सामना कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हम हर नागरिक के सुख दुख में उसके साथ हैं.

कांग्रेस के लिये राजनीति हमेशा से सेवा का माध्यम रही है. हमने केन्द्र की योजनाओं के तहत उत्तर प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए दिये, क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रदेश की हमारी माता-बहनों का उत्थान हो और वे कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें. इसके बावजूद राज्य में बिजली, पानी और कानून-व्यवस्था की शिकायतें मिलती हैं, जिसकी वजह से जनता को बहुत परेशानियां होती हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को इसके खिलाफ संघर्ष करना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे नेताओं के दिखाए रास्ते पर चलते हुए मनमोहन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार आम आदमी के भले के लिये कार्य कर रही है. सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा महिला सशक्तिकरण के लिये कानून बनाए और योजनाएं लागू कीं लेकिन सिर्फ कानून और योजनाएं बनाना ही काफी नहीं है. उन पर अमल भी जरूरी है. इसके लिये हर नागरिक को अपने कंधे पर जिम्मेदारी लेनी होगी.’ {mospagebreak}

सोनिया ने कहा, ‘हमारे लाखों कार्यकर्ताओं खासकर नौजवानों का कर्तव्य है कि वे जनता को जागरूक करें और विकास कार्यो की बराबर निगरानी करते रहें ताकि भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रहे. यह बहुत चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है जिसे आप सभी को संगठित होकर निभाना है.’

Advertisement

सोनिया ने कहा, ‘इस वक्त हमारा देश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. मनमोहन सिंह के सुलझे और ईमानदार नेतृत्व में देश की सूरत बदल रही है. कांग्रेस सभी वर्गो की तरक्की के लिये समर्पित है.’ उन्होंने कहा, ‘हम सवा सौ साल से इसी रास्ते पर चल रहे हैं. हम जानते हैं कि यह रास्ता मुश्किलों से भरा होता है, लेकिन हमें यह भी मालूम है कि इस रास्ते पर चलने के लिये कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहा है और रहेगा.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर अप्रैल महीने में अम्बेडकर जयन्ती पर शुरू पार्टी की जनसंदेश यात्रा के दूसरे चरण का शुभारम्भ भी किया. इलाहाबाद के ऐतिहासिक महत्व के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आजादी की जंग में इस स्थान का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा, ‘यहीं से जवाहरलाल नेहरू ने गांव-गांव जाकर भारतीयों में एक नया जोश पैदा किया. {mospagebreak}

इलाहाबाद की जमीन ने जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के रूप में देश को चार प्रधानमंत्री दिये. इस शहर ने साहित्य, कला और राजनीति के क्षेत्र में इस शहर ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोतीलाल नेहरू के स्वराज भवन ने स्वतंत्रता संग्राम को दिशा दी.’ सोनिया ने कहा, ‘कांग्रेस की 125वीं वषर्गांठ हमारे लिये खुशी का मौका तो है ही, साथ ही देश सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराने का दिन भी है.

Advertisement
Advertisement