भाजपा ने अंतत: अपने पदाधिकारियों की घोषणा कर दी और प्रो. ओम प्रकाश कोहली को अनुशासन समिति का अध्यक्ष, अभिनय से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने वाली स्मृति ईरानी को महिला मोर्चा का अध्यक्ष तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पुत्र एवं सांसद अनुराग ठाकुर को युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया.
लगभग छह महीने पहले नितिन गडकरी के भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नेताओं के कामकाज के बंटवारे एवं पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा किये जाने की प्रतीक्षा की जा रही थी. पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को केंद्रीय चुनाव समिति का प्रमुख एवं महासचिव अनंत कुमार को इस समिति का सचिव बनाया गया है. प्रो. ओमप्रकाश कोहली को पार्टी के अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
गडकरी ने स्मृति ईरानी को महिला मोर्चा का अध्यक्ष तथा अनुराग ठाकुर को युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. स्मृति ईरानी ने इस पद के लिए किरण खेर और दुर्ग से सांसद सरोज पांडे को पीछे छोड़ दिया जबकि अनुराग ठाकुर को वरुण गांधी और भाजपा जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विवेक ठाकुर के स्थान पर तरजीह दी गई है.{mospagebreak}दुष्यंत गौतम को अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष, फग्गन सिंह कुलस्ते को अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष, तनवीर अहमद को अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष और ओमप्रकाश धनखड़ को किसान मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हरियाणा से आने वाले धनखड़ किसान मोर्चा के पूर्व महासचिव रह चुके हैं.
गडकरी ने 20 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति की घोषणा की जिसके सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, डा. मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडु, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, बाल आप्टे, थावरचंद गहलोत, रामलाल, कलराज मिश्र, वसुंधरा राजे सिंधिया, गोपीनाथ मुंडे, अर्जुन मुंडा, विजय गोयल, नरेन्द्र सिंह तोमर, धर्मेन्द्र प्रधान और सैयद शाहनवाज हुसैन शामिल हैं.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में रविशंकर प्रसाद के अलावा सभी महासचिवों को बरकरार रखा गया है. पार्टी की अनुशासन समिति के सदस्यों में बलरामदास टंडन, केसरीनाथ त्रिपाठी, ओ राजगोपाल और मृदुला सिन्हा शामिल हैं.