कार बनाने वाली स्कोडा ने भारत में मझोले आकार की सेडान कार ‘रैपिड’ पेश की. दिल्ली में इसकी कीमत 6.75 लाख रुपये से लेकर 9.19 लाख रुपये के बीच है.
फाक्सवैगन की पूर्ण अनुषंगी स्कोडा आटो इंडिया को रैपिड के देश में लोकप्रिय कार बनने की उम्मीद है और यह कांपैक्ट कार फाबिया के आंकड़ों को पार कर सकती है.
स्कोडा ओटो इंडिया के विपणन प्रमुख तरूण झा ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत हमारे लिये महत्वपूर्ण बाजार है. हमारे कांपैक्ट कार फाबिया तथा सेडान लारा के बीच अंतर था. इस अंतर को भरने के लिये हमने सी खंड में रैपिड पेश की है.’
यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के इंजनों के साथ उपलब्ध होगी.