scorecardresearch
 

कनार्टक: भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने 28 माह पुराने मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार करते हुए छह और मंत्रियों को उसमें शामिल किया.

Advertisement
X

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने 28 माह पुराने मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार करते हुए छह और मंत्रियों को उसमें शामिल किया.

अब प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढ़ कर 34 हो गई है. राज भवन में हुए संक्षिप्त समारोह में ए नारायणस्वामी, सी एच विजयशंकर, सी सी पाटिल, शोभा करंदलाजे, वी सोमन्ना और एस ए रामदास को कैबिनेट रैंक के मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. नए मंत्रियों को राज्यपाल एच आर भारद्वाज ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस मौके पर येदियुरप्पा, उनके मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगी तथा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एच एन अनंतकुमार मौजूद थे.  शपथ लेने वाले मंत्रियों में से नारायणस्वामी, सी सी पाटिल, शोभा और रामदास राज्य विधानसभा के तथा विजयशंकर और सोमन्ना विधान परिषद के सदस्य हैं.

Advertisement

शोभा करंदलाजे येदियुरप्पा की विश्वसनीय हैं और उन्हें 11 माह बाद दोबारा मंत्री बनाया गया है. उन्हें 11 माह पहले मंत्रियों और खनन क्षेत्र के दिग्गजों जी जनार्दन रेड्डी तथा जी करूणाकर रेड्डी के दबाव के चलते पद से हटा दिया गया था.

रेड्डी बंधुओं और उनके करीबी सहयोगियों, मंत्री बी श्रीरामुलु और उनके निष्ठावान विधायकों ने पिछले साल मुख्यमंत्री को हटाए जाने की मांग करते हुए विद्रोह किया था और इस बगावत को समाप्त करने के लिए एक समझौते के तहत उन्होंने करंदलाजे को हटाने पर जोर दिया था.

इसी तरह सोमन्ना को भी दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. पिछली बार उन्हें गोविंदराजनगर विधानसभा सीट से उप चुनाव हारने के बाद पद छोड़ना पड़ा था. विजयशंकर और रामदास को पहली बार मंत्री बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement