scorecardresearch
 

कम दूरी की ‘प्रहार’ मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने गुरुवार को कम दूरी की अपनी स्वदेशी, तुरंत प्रतिक्रिया देने वाली संक्षिप्त दूरी की मिसाइल ‘प्रहार’ का उड़ीसा के तट पर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से पहला सफल परीक्षण किया.

Advertisement
X
प्रहार मिसाइल
प्रहार मिसाइल

भारत ने कम दूरी की अपनी स्वदेशी, तुरंत प्रतिक्रिया देने वाली संक्षिप्त दूरी की मिसाइल ‘प्रहार’ का उड़ीसा के तट पर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से पहला सफल परीक्षण किया.

रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘मिसाइल का परीक्षण सफल रहा. सतह से सतह तक मार करने वाली यह पतली मिसाइल छोड़े जाने के कुछ ही सेकंड में तेज आवाज के साथ आकाश में चली गई.’ उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक मिसाइल का गुरुवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे आईटीआर के प्रक्षेपण स्थल-तीन से परीक्षण किया गया. मिसाइल नारंगी-सफेद धुआं छोड़ते हुई आसमान को चीरती हुई गई.

पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक वैज्ञानिक ने मिसाइल के परीक्षण के फौरन बाद कहा, ‘मिसाइल बिना किसी बाधा के प्रक्षेपित हुई. अभियान का डाटा मिलने के बाद जरूरी पहलुओं का विश्लेषण किया जाएगा.’ एक चरण वाली ‘प्रहार’ मिसाइल 150 किमी तक की दूरी तक प्रहार करने में सक्षम है. इसमें ईंधन के तौर पर ठोस प्रणोदकों का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

परियोजना से जुड़े एक वैज्ञानिक ने बताया कि यह प्रक्षेपास्त्र प्रणाली इस मायने में अनूठी है कि एक बार के धमाके में विभिन्न लक्ष्यों को निशाना बनाते हुए छह मिसाइलों को एक साथ छोड़ा जा सकता है.

कम दूरी की यह मिसाइल मल्टी बैरल रॉकेट तंत्र ‘पिनाका’ और मिसाइल ‘पृथ्वी’ के बीच के अंतराल को भरेगी. पिनाका 40 किमी की दूरी तक और पृथ्वी 250 से 350 किमी दूर तक के ठिकाने को निशाना बना सकती है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें

मिसाइल के परीक्षण को देखते हुए बालेश्वर जिला प्रशासन ने प्रक्षेपण स्थल-तीन के आसपास करीब दो किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को ऐहतियातन वहां से अस्थाई तौर पर हटा दिया था.

मछुआरों से भी कहा गया था कि वे परीक्षण के दौरान समुद्र में न जाएं.

Advertisement
Advertisement