scorecardresearch
 

दुकान आवंटन मामले में बंसल के इस्तीफे की मांग, संसद में हंगामा

चंडीगढ़ में दुकानों के आवंटन में कथित अनियमितताओं में संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल का नाम आने को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

Advertisement
X
संसद
संसद

चंडीगढ़ में दुकानों के आवंटन में कथित अनियमितताओं में संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल का नाम आने को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

बंसल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है और रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है. भाजपा सदस्यों ने चंडीगढ़ में दुकानों के आवंटन में अनियमितता मामले से जुड़ी रिपोर्ट में बंसल को दोषी ठहराये जाने के मामले की सीबीआई जांच कराने और उनके इस्तीफे की मांग की.

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘भाजपा ने आज प्रश्नकाल स्थगित कर एक महत्वपूर्ण विषय को उठाने का नोटिस दिया है, जिससे सरकार के एक मंत्री जुड़े हुए हैं. आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि किसी रिपोर्ट में मंत्री के नाम का उल्लेख किया गया हो, लेकिन पहली बार संसदीय कार्य मंत्री (पवन कुमार बंसल) का नाम रिपोर्ट में आया है.’’

उल्लेखनीय है कि पंजाब लोक सेवा के पूर्व अधिकारी पीएस शेरगिल ने अपनी रिपोर्ट में छोटी दुकानों के आवंटन मामले में कथित अनियमितता में बंसल एवं कुछ अधिकारियों को दोषी ठहराया है.{mospagebreak}

Advertisement

बंसल ने कहा कि उनसे चुनाव में तीन चार बार लगातार हारने वाले लोग इस तरह के आरोप लगाकर ऐसे रास्तों से यहां (संसद) पहुंचना चाहते हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जांच के लिए उन्होंने भी कहा है और सीबीआई जांच भी हो जाए, लेकिन आरोप लगाने वाले पहले इस विषय पर हलफनामा दें.

Advertisement
Advertisement