कश्मीर घाटी में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके मद्देनजर पुलिस व अर्धसैन्य बलों को कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. हिंसक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए की गई सुरक्षा बलों की फायरिंग में मंगलवार को पांच लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, गोली मारने के आदेश का ऐलान श्रीनगर के कुछ इलाकों और घाटी के अन्य स्थानों पर कर दी गई है. इसके लिए आकाशवाणी प्रसारण सेवा का भी सहारा लिया गया.
इसके बावजूद श्रीनगर, बड़गाम, बांदीपोरा, अवंतिपोरा, कुलगाम और बारामूला में लोगों ने कफ्यरू तोड़कर सुरक्षा बलों पर पथराव किया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ स्थानों पर सुरक्षा बलों ने बचाव में फायरिंग की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. पथराव में पुलिस और सीआरपीएफ के कुछ जवान घायल हुए हैं.