scorecardresearch
 

सेरेना विलियम्‍स ज्‍योनारेवा को हराकर बनीं विम्‍बलडन चैंपियन

सेरेना विलियम्‍स ने विंबलडन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
X

सेरेना विलियम्‍स ने विंबलडन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया है.

अमेरिका की सेरेना ने फाइनल मुकाबले में रूस की ज्‍योनारेवा को 6-3, 6-2 से शिकस्‍त दी. चोटी की खिलाड़ी से‍रेना का यह चौथा विंबलडन खिताब है.

सेरेना ने ताकतवर शॉट लगाते हुए ज्‍योनारेवा को आसानी से हराकर अपने कैरियर की 13वीं ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी हासिल की. सेरेना को इस ट्रॉफी से 10 लाख पाउंड या 15 लाख डालर की ईनामी राशि मिली.

Advertisement
Advertisement