scorecardresearch
 

रिलायंस, आईसीआईसीआई में खरीदारी से सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से शेयर बाजारों में तेजी का दौर एक दिन दिन बाद ही लौट आया. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 330 अंक से अधिक की बढ़त के साथ कल हुए घाटे की लगभग भरपाई कर ली. वैश्विक स्तर पर भी बाजारों में मजबूती के रुख से यहां धारणा को बल मिला.

Advertisement
X
बांबे स्टाक एक्सचेंज
बांबे स्टाक एक्सचेंज

रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से शेयर बाजारों में तेजी का दौर एक दिन दिन बाद ही लौट आया. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 330 अंक से अधिक की बढ़त के साथ सोमवार को हुए घाटे की लगभग भरपाई कर ली. वैश्विक स्तर पर भी बाजारों में मजबूती के रुख से यहां धारणा को बल मिला.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 330.25 अंक या 1.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक बार फिर 17,000 अंक के स्तर को लांघकर 17,193.55 अंक पर पहुंच गया. मुनाफावसूली का दौर चलने से सोमवार को सेंसेक्स 371 अंक लुढ़का था.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 111.95 अंक या 2.20 प्रतिशत के सुधार के साथ 5,199.25 अंक पर पहुंच गया. सोमवार को इसमें 117.40 अंक की गिरावट आई थी.

निजी क्षेत्र के प्रमुख आईसीआईसीआई बैंक के शुद्ध लाभ में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी से बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 5.87 प्रतिशत चढ़ गया. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक में सरकार द्वारा 7,900 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के फैसले से भी बैंकों के शेयर मजबूत हुए. स्टेट बैंक का शेयर 3.53 प्रतिशत बढ़ा.

Advertisement

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांश रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.51 प्रतिशत मजबूत रहा. कंपनी का शेयर पुनखर्रीद कार्यक्रम बुधवार को शुरू होगा.

बोनान्जा पोर्टफोलियो की अनुसंधान विश्लेषक शानू गोयल ने कहा, ‘रिलायंस के शेयर मूल्यों में बढ़त रही, क्योंकि कंपनी का शेयर पुनखर्रीद कार्यक्रम बुधवार को शुरू हो रहा है. सरकार के एसबीआई में 7,900 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के फैसले से बैंकिंग खंड के शेयरों में तेजी देखने को मिली.’

गोयल ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के उम्मीद से बेहतर नतीजों से दोपहर के सत्र में बैंकिंग शेयरों में लिवाली बढ़ गई. एशियाई बाजारों में बेहतर रुख तथा यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से भी यहां कारोबारी धारणा को बल मिला. रीयल्टी, वाहन, धातु, रिफाइनरी और आईटी वर्ग के शेयर मांग में रहे. डीएलएफ, टाटा मोटर्स, बजाज आटो, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील, इन्फोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में भी अच्छी लिवाली देखने को मिली.

दिसंबर में जापान के औद्योगिक उत्पादन में बढ़त के बाद एशियाई बाजार 1.48 फीसद तक की बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बाजार करीब एक प्रतिशत बढ़त में कारोबार कर रहे थे.

सेबी के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 79.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस साल 25 जनवरी तक एफआईआई का निवेश 9,073.10 करोड़ रुपये रहा है.

Advertisement

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 लाभ के साथ बंद हुए. हिंडाल्को का शेयर 6.65 प्रतिशत चढ़ा, जबकि डीएलएफ में 5.29 फीसद की बढ़त रही. इसी तरह टाटा मोटर्स (4.06 प्रतिशत), बजाज आटो (3.58 प्रतिशत), एसबीआई (3.53 प्रतिशत), सन फार्मा (2.56 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (2.47 प्रतिशत), स्टरलाइट (2.39 प्रतिशत), भेल (2.20 प्रतिशत), हीरो मोटो कार्प (2.18 प्रतिशत), जिंदल स्टील (2.05 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.97 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.93 प्रतिशत), टीसीएस (1.89 प्रतिशत), सिप्ला (1.88 प्रतिशत), इन्फोसिस (1.38 प्रतिशत), आईटीसी (1.91 प्रतिशत) और एचडीएफसी (1.18 प्रतिशत) भी लाभ में रहे.

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में रीयल्टी 3.51 प्रतिशत चढ़ा, वाहन में 2.37 फीसद, धातु में 2.24 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी में 1.85 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 1.73 प्रतिशत और आईटी में 1.56 प्रतिशत की बढ़त रही. बीएसई में 1,804 शेयर लाभ और 1,034 हानि के साथ बंद हुए.

Advertisement
Advertisement