हाउसिंग फिनांस रैकेट से जुड़ी खबरों से निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा जिससे बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा. बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 182 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 640 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 360 अंक टूटकर 19,000 से नीचे आ गया था. हालांकि, बीच में लिवाली समर्थन से इसमें कुछ सुधार भी आया. फिर भी 181.55 अंक टूटकर 19,136.61 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी बिकवाली की आंधी से एक समय 5,700 अंक से नीचे आ गया था. लेकिन लिवाली समर्थन से यह कुछ सुधरा और अंतत: 47.80 अंक टूटकर 5,751.95 अंक पर बंद हुआ.
उल्लेखनीय है कि आयरलैंड एवं दक्षिण कोरिया में संकट, चीन में ब्याज दरों में वृद्धि और टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले एवं हाउसिंग लोन रैकेट समेत कई घोटालों के चलते इस महीने अभी तक सेंसेक्स 896 अंक या 4.47 प्रतिशत तक टूट चुका है. हाउसिंग फिनांस रैकेट के संबंध में कुछ और कंपनियों पर सेबी की टेढी नजर रहने की खबरों से निवेशकों में यह संकट और गहराने की आशंका पैदा हो गई जिससे बाजार मंदड़ियों की गिरफ्त में आ गया. {mospagebreak}
सीबीआई ने बुधवार को एलआईसी हाउसिंग के सीईओ और कुछ सरकारी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों को हाउसिंग लोन रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया था. एशियाई बाजार में भी कमजोर रुख रहा, जबकि यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ खुले. इससे विदेशी निवेशकों ने इंतजार करो और देखो की रणनीति अपनाई.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घूसघोरी मामले में जिन कंपनियों का नाम लिया जा रहा है उनमें ज्यादातर ढांचागत क्षेत्र एवं रीयल एस्टेट से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं इससे रीयल एस्टेट क्षेत्र का सूचकांक 4.68 प्रतिशत टूटकर 2,742.81 अंक पर बंद हुआ. रीयल्टी शेयरों में जेपी एसोसिएट्स 8.04 प्रतिशत टूटकर 105.75 रुपये पर बंद हुआ. वहीं डीएलएफ 1.71 प्रतिशत टूटकर 287.75 रुपये पर बंद हुआ. {mospagebreak}
मनी मैटर्स फाइनेंस जिसकी आवास ऋण घोटाले में अहम भूमिका मानी जा रही है का शेयर 10 प्रतिशत घटकर 382.55 रुपये और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर मूल्य 11.91 प्रतिशत घटकर 932.10 रुपये रह गया. अन्य प्रमुख शेयरों में आरआईएल 1.81 प्रतिशत, आईटीसी 1.41 प्रतिशत, इनफोसिस 0.76 प्रतिशत, विप्रो 0.55 प्रतिशत, स्टरलाइट 3.62 प्रतिशत, जिंदल स्टील 2.19 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.99 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.80 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ.
हालांकि, बैंकिंग शेयरों ने बाजार को और गिरने से बचा लिया. एसबीआई 1.16 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 0.68 प्रतिशत मजबूत हुआ. अन्य शेयरों में सिप्ला 1.16 प्रतिशत और टाटा पावर 1.15 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.