स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले आयोजनों के दौरान किसी भी आतंकवादी हमले के प्रयास को नाकाम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
शहर में और आसपास, खास कर लाल किला के समीप दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के हजारों जवान तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लाल किला में तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र के नाम संबोधित करेंगे.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘हम बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर रहे हैं और कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते.’ गौरतलब है कि पिछले माह मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में 20 से अधिक व्यक्ति मारे गए थे.
दिल्ली पुलिस और आसपास के राज्यों की पुलिस ने पहले ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर ली है.
आसपास के जिलों के पुलिस अधिकारियों को आतंकवाद रोधी विभिन्न प्रभावी कदम उठाने की सलाह दी गई है. इनमें किराएदारों, नौकरों, अतिथिगृहों में रूकने वालों, पुराने वाहन बेचने वालों, साइबर कैफे का उपयोग करने वालों, साइकिल विक्रेताओं, अनुबंध पर काम करने वाले मजदूरों से लेकन रसायन बेचने वाली दुकानों के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाना शामिल है.
लाल किला के अंदर और आसपास 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा, 17 वीं सदी के इस मुगल स्मारक के आसपास एनएसजी के निशानेबाज तैनात होंगे.
सुरक्षा एजेंसियां लाल किला के अंदर और आसपास किए जाने वाले इंतजाम की लगातार समीक्षा कर रही हैं. ऐसे सुरक्षित आवासों पर भी काम चल रहा है जहां आतंकवादी हमला होने की स्थिति में प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को ले जाना चाहिए. लाल किला के आसपास के इलाकों की जांच की जा चुकी है और राष्ट्र विरोधी तत्वों की किसी भी गतिविधि का पता लगाने के लिए मुखबिर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा त्वरित प्रतिक्रिया दस्ते, एसडब्ल्यूएट और वज्र जैसी विशेष यूनिट भी तैनात की जा रही हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संसद भवन परिसर, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों, मेट्रो स्टेशनों आदि प्रमुख प्रतिष्ठानों पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
15 अगस्त को किसी भी आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए हेलीकॉप्टरों से हवाई गश्त की जाएगी और हवाई सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम होंगे.
अधिकारी ने बताया कि सीमा चौकियों पर दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अवांछित तत्वों की पहचान के लिए अन्य राज्यों के विशेषज्ञ भी तैनात किए जा सकते हैं.
पुलिस ने अतिथि गृहों, साइबर कैफे, टेलीफोन बूथों और टैक्सी सेवा के संचालकों से भी अपने ग्राहकों पर नजर रखने और संदिग्ध व्यक्ति के बारे में खबर देने को कहा है. इन सेवाओं के प्रदाताओं को अपने ग्राहकों का पंजीकरण करने और समुचित पहचान के बिना अपनी सेवाओं का उपयोग न करने देने को कहा जाएगा.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.