scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर शहर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बलों के हजारों जवान तैनात किए गए हैं ताकि कोई अनहोनी न हो.

Advertisement
X

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर शहर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बलों के हजारों जवान तैनात किए गए हैं ताकि कोई अनहोनी न हो.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) सत्येंद्र गर्ग ने संवाददाताओं को बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड और आने वाले रविवार को होने वाले ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ को देखते हुए सुरक्षा एवं यातायात के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गर्ग ने कहा ‘सभी तैयारियां कर ली गयी हैं.

दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा अर्धसैनिक बलों एवं अन्य राज्यों के सुरक्षाबलों से 150 कंपनियां (15,000 जवान) तैनात की जाएंगी. यातायात पुलिस के 1,500 जवान भी सड़कों पर तैनात नजर आएंगे.’ परेड के लिए जमीन से हवा तक सुरक्षा के उपकरण तैनात कर दिए गए हैं. ऊंची-ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए जाएंगे जबकि परेड के मार्ग राजपथ और लाल किला के बीच लोगों की हर एक गतिविधि पर करीब 100 सीसीटीवी नजर रखेंगे.

Advertisement
Advertisement