scorecardresearch
 

दिल्‍ली: बारिश से कई इलाकों में जलभराव

शुक्रवार सुबह से दिल्ली में हो रही जोरदार बारिश की वजह से शहर का बुरा हाल हो गया है. कई इलाकों में बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब गई हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में बारिश
दिल्ली में बारिश

दिल्ली में आज भारी बारिश के कारण एक अस्पताल की दीवार ढहने से एक लड़की की मौत हो गई. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है.

राजधानी में गुरुवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. सड़कों पर पानी निकलने की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है. कई जगहों पर बारिश के कारण पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में शुक्रवार सुबह चार बजे से साढ़े आठ बजे तक 36.6 मिमी बारिश हो चुकी है, वहीं अगले साढ़े तीन घंटे में 55.1 मिमी बारिश दर्ज हुई है.

राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री से. दर्ज हुआ, जो सामान्य है. राजधानी में गुरुवार का न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री से. था. गुरुवार को  अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री से. दर्ज हुआ था.

Advertisement

शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण नरेला की गौतम कॉलोनी में सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक एमसीडी अस्पताल की दीवार ढह गई, जिससे एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई. स्कूल जा रहे कई बच्चे इसके मलबे में दब गए. दो-तीन लड़कियों के इस मलबे में दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

बारिश ने एमसीडी के इंतजामों की भी कलई खोल दी. लगातार बारिश के कारण शहर में जगह-जगह पानी भरने और यातायात प्रभावित होने की भी शिकायतें मिल रही हैं. जगह-जगह यातायात प्रभावित होने के चलते कई यात्रियों ने अपने वाहन नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर लगाते हुए मेट्रो से अपने गंतव्य पहुंचने का विकल्प चुना.

एक सरकारी विभाग में काम करने वाली आनंदिता दासगुप्ता ने कहा कि मुझे जंगपुरा से अपने कार्यालय गोल मार्केट पहुंचने में आम तौर पर 25 मिनट का समय लगता है, लेकिन आज मुझे एक घंटे से भी ज्यादा का समय लगा. हर तरफ पानी भरा हुआ है. पानी के कारण ऑटो वाले भी नहीं जा रहे हैं.

पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि पानी भरा होने के कारण ओपी मार्ग से आईआईटी, लोनी रोड, दुर्गापुरी चौक, खजूरी से बृजपुरी, किशन गंज रेलवे पुल, आजाद नगर से शाहदरा, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, शांतिवन और जनकपुरी में भी यातायात पर प्रभाव पड़ा.

Advertisement

 

बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने और यातायात प्रभावित होने की परेशानियां भी सामने आ रही हैं. बारिश के कारण रेल भवन, रफी मार्ग, विकास मार्ग, अधचिनी, मायापुरी चौक, नारायणा रोड, आईपी फ्लायओवर, कालिंदी कुंज, मालवीय नगर और यूसुफ सराय में यातायात प्रभावित होने की खबर है.

पटपड़गंज फ्लायओवर, डिफेंस कॉलोनी फ्लायओवर, लाला लाजपत राय रोड, जीटीबी रोड, प्रहलादपुर, डीएनडी फ्लायओवर, महारानी बाग, भैरों मार्ग और गोविंदपुरी के आसपास भी जगह-जगह पानी भरने की खबर है.

Advertisement
Advertisement