संप्रग सरकार के शासन के दौरान घोटालों से देश की छवि दुनिया के सामने धूमिल हुई है. बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने यह बात कही है.
लोकतांत्रिक व्यवस्था पड़ी कमजोर
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार समाप्त होने के 24 घंटे पहले सिरमौर जिले के माजरा में आडवाणी ने कहा कि संप्रग शासन के दौरान रोज नये घोटालों के सामने आने से वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को नुकसान हुआ है और लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो गयी है.
अनिवार्य बनाया जाए मतदान
आडवाणी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर भारत में भी चुनावों से पहले उम्मीदवारों की बहस करवाये जाने की वकालत की. चुनाव सुधार की वकालत करते हुये पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों को साथ साथ कराया जाना चाहिये. उन्होंने यह भी कहा कि देश में मतदान को अनिवार्य बनाया जाना चाहिये और ईवीएम में ‘सभी उम्मीदवारों को खारिज’ करने का भी प्रावधान होना चाहिये.
धूमल सरकार ने पूरे किए वादे
आडवाणी ने कहा कि राज्य में धूमल सरकार ने अपने वायदे पूरे किये. आडवाणी ने लोगों से राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनवाने की अपील की.