scorecardresearch
 

सत्यम घोटाला: सभी आरोपियों से पूछताछ हुई पूरी

हजारों करोड़ रुपये के सत्यम कंप्यूटर्स घोटाले की सुनवाई कर रही यहां की एक विशेष अदालत ने सभी आरोपियों से पूछताछ सोमवार को पूरी कर ली जिसके बाद 21वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट बी.वी.एल.एन. चक्रवर्ती ने आरोप तय करने के संबंध में सुनवाई की तारीख 18 अगस्त तय की.

Advertisement
X

हजारों करोड़ रुपये के सत्यम कंप्यूटर्स घोटाले की सुनवाई कर रही यहां की एक विशेष अदालत ने सभी आरोपियों से पूछताछ सोमवार को पूरी कर ली जिसके बाद 21वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट बी.वी.एल.एन. चक्रवर्ती ने आरोप तय करने के संबंध में सुनवाई की तारीख 18 अगस्त तय की.

इसबीच आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने सत्यम कंप्यूटर घोटाले के मुख्य आरोपी बी. रामलिंग राजू की जमानत याचिका पर फैसला आज सुरक्षित रख लिया.

पीडब्ल्यूसी के दो पूर्व आडिटरों सहित नौ आरोपियों से पूछताछ मजिस्ट्रेट द्वारा की गई, वहीं सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन बी. रामलिंग राजू ने अपने वकील के जरिये जवाब दाखिल किया.

चूंकि राजू का निजाम इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में हैपिटाइटिस.सी का इलाज चल रहा है, इसलिए उसे उसके वकील के जरिये प्रश्नावली दी गई थी.

सीबीआई की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल हरीन पी रावल ने राजू के स्वास्थ्य की पड़ताल करने के लिए एक विशेष टीम का गठन करने का न्यायालय से अनुरोध किया.

Advertisement

राजू पिछले साल सितंबर से ही स्वास्थ्य कारणों से न्यायालय की कार्यवाही में हाजिर नहीं हो रहे हैं. रावल ने कहा कि सीबीआई को राजू के स्वास्थ्य पर निजाम इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज द्वारा सौंपी गई रपट की वैधता पर संदेह है.

उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने राजू के भाई बी. रामा राजू और सत्यम कंप्यूटर के पूर्व सीएफओ वाडलामणि श्रीनिवास सहित पांच आरोपियों को जमानत दी थी.

Advertisement
Advertisement