मुम्बई हमलों के आरोपी और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी देश के पाकिस्तानी नदियों में पानी छोड़ने से पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति खराब हुई.
सईद ने यहां जमात उद दावा मुख्यालय जामिया मस्जिद अल कदीसिया में एक सभा संबोधित करते हुए दावा किया कि अधिकृत कश्मीर में भारत की ज्यादतियों और पाकिस्तानी नदियों पर बांधों के निर्माण पर पाकिस्तान के हुक्मरान खामोश हैं. हमें मौजूदा बाढ़ को नहीं भूलना चाहिए जिसमें अधिक नुकसान पाकिस्तानी नदियों में भारत के पानी छोड़ने से हुआ.
उसने कहा कि पाकिस्तान को अपनी नदियों पर ‘जबरिया’ बांधों का निर्माण रोकना होगा और इस मकसद के लिए उसे जम्मू कश्मीर को भारत से ‘आजाद’ कराना होगा. मुम्बई हमलों की साजिश के इस आरोपी ने कहा कि अब हमारे पास सिर्फ एक रास्ता है, पाकिस्तान को बचाने के लिए कश्मीर को आजाद कराया जाए.
सईद लश्कर का भी संस्थापक है. उसने कहा कि इस साल सामान्य से अधिक बारिश हुई लेकिन लोगों को बाढ़ की ‘असल’ वजह को समझना चाहिए.