scorecardresearch
 

भाजपा को सदानंद गौडा की जीत का भरोसा

कर्नाटक की सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है कि बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौडा को विधानपरिषद चुनाव में हराने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा ने कहा कि गौडा 22 दिसंबर को होने वाला चुनाव जरूर जीतेंगे.

Advertisement
X

कर्नाटक की सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है कि बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौडा को विधानपरिषद चुनाव में हराने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा ने कहा कि गौडा 22 दिसंबर को होने वाला चुनाव जरूर जीतेंगे.

राज्य भाजपा इकाई प्रमुख के एस ईश्वरप्पा ने कहा, ‘मैं इन खबरों से हैरान हूं. पार्टी में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. गौडा के चुने जाने पर एक प्रतिशत भी शक नहीं है. पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं.’

ईश्वरप्पा ने कहा कि गौडा सोमवार को नामांकन भरेंगे. उन्होंने इन खबरों के संबंध में आश्चर्य जताया कि येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पत्र फिर से हासिल करने के लिए दबाव बनाने की रणनीति में जुट गये हैं.

अगस्त में मुख्यमंत्री पद संभालने वाले गौडा फिलहाल लोकसभा सदस्य हैं और उन्हें संविधान के तहत छह महीनों के भीतर राज्य विधायिका की सदस्यता लेनी होगी. तुमकुर में गौडा ने विधान परिषद के लिए चुने जाने का विश्वास जताया. उन्होंने कहा, ‘मैं सोमवार को अपना नामाकंन भरूंगा.’

Advertisement
Advertisement