भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों या हस्तियों के लिए एक जैसा नियम हो.
उन्होंने कहा, ‘अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग मापदंड नहीं होने चाहिए. अगर किसी एक राजनीतिक दल या हस्ती के लिए एक नियम है तो इसे सभी के लिए लागू किया जाना चाहिए.’ भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के खिलाफ लगे आरोपों के बारे में पूछने पर पायलट जवाब दे रहे थे.
गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड सुगर मिल के धन के स्रोत के बारे में उनसे सवाल पूछे गए थे. कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जो लोग व्यक्तिगत तौर पर व्यवसाय करते हैं और राजनीतिक हस्ती के रूप में जो लोग सरकार में हैं, इसका स्पष्टीकरण देना उन पर निर्भर करता है.
पायलट ने कहा, ‘जहां तक सिंह का सवाल है, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विस्तार से जवाब दिया और मुझे इस पर बोलने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा कि गडकरी के खिलाफ लगे विभिन्न आरोपों पर उन्होंने उपयुक्त जवाब नहीं दिया है. उन्होंने आरोपों की जांच की मांग की.
उन्होंने कहा, ‘बड़ा सवाल यह है कि नितिन गडकरी के खिलाफ जिस तरीके से बार-बार आरोप लग रहे हैं, मेरा मानना है कि उन्होंने इसका उपयुक्त जवाब नहीं दिया है.’