दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और पुलिस के साथ काम कर रहे आतंकवाद रोधी दल के दो व्यक्ति हथियारों के साथ लापता हो गए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि एसपीओ गुल मोहम्मद राही और गुलाम मोहीउद्दीन और आतंकवाद रोधी दल के बशीर अहमद और शकील अहमद बीती रात बिना किसी सूचना के कुलगाम जिला पुलिस लाइन से रवाना हुए थे.
एक तरफ जहां एसपीओ के पास दो एके-47 है वहीं बशीर और शकील अपने साथ दो राइफल, 15 मैगजीन, 450 चक्र गोलियां और दो ग्रेनेड ले गए हैं. इस विषय में संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा लापता लोगों और हथियारों का पता लगाने के लिए व्यापक खोज अभियान चलाया जा रहा है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.