उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने से उत्साहित समाजवादी पार्टी (सपा) ने दिल्ली की गद्दी पर कब्जे की मुहिम के तहत वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के चयन के लिए 58 जिलों के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किर दिये हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में सपा राज्य मुख्यालय पर पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव समेत वरिष्ठ नेताओं की बैठक में राज्य के मौजूदा विधायकों और मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर सैद्धांतिक सहमति भी दी गयी.
सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने बताया कि बैठक में 58 जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये. वे लोकसभा चुनाव के सम्भावित प्रत्याशियों के चयन के लिए सम्बन्धित जिलों में जाकर वस्तुस्थिति का आकलन करके इस महीने के अंत तक सपा प्रमुख को रिपोर्ट देंगे.
उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश के वर्तमान विधायकों और मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर सैद्धांतिक सहमति भी व्यक्त की गयी. कुशवाहा ने बताया कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद केन्द्र में सपा को मजबूत करने के लिए लोकसभा चुनाव में जोरदार सफलता की सख्त दरकार है और पार्टी कार्यकर्ताओं को ये बात ध्यान में रखकर काम करना होगा.
सपा सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिये पार्टी मुख्यालय में अब तक 900 से ज्यादा आवेदन दिये जा चुके हैं और पार्टी आम चुनाव के लिये अभी से लय में आ रही है. इसके लिये ‘लक्ष्य 2014’ अभियान शुरू किया गया है.