आजाद, हेमचंद्र एनकाउंटर मामले में स्वामी अग्निवेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यह कहा की गणतंत्र में कोई अपने बच्चों की इस तरह हत्या नहीं कर सकता.
माओवादी नेता आजाद और पत्रकार हेमचंद्र पांडे का 1 जुलाई, 2010 को आदिलाबाद के समीप एनकाउंटर किया गया था. स्वामी अग्निवेश ने इस मामले में याचिका दी थी.
स्वामी अग्निवेश ने इस याचिका में एनकाउंटर को फर्जी बताया था. कोर्ट ने इस बाबत 6 हफ्ते में केंद्र सरकार और आंध्र सरकार से जवाब मांगा है.