scorecardresearch
 

2जी: सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम पर सुनवाई आज

चिदंबरम का क्या होगा ये काफी कुछ इसपर निर्भर करेगा कि आज सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है. देश की सबसे बड़ी अदालत तय करेगी कि 2जी मामले में चिदंबरम के रोल की जांच हो या नहीं. 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन में बतौर वित्त मंत्री पी चिदंबरम की क्या भूमिका है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

चिदंबरम का क्या होगा ये काफी कुछ इसपर निर्भर करेगा कि आज सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है. देश की सबसे बड़ी अदालत तय करेगी कि 2जी मामले में चिदंबरम के रोल की जांच हो या नहीं. 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन में बतौर वित्त मंत्री पी चिदंबरम की क्या भूमिका है.

यही वो सवाल है, जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में जो दस्तावेज पेश किए हैं उसमें वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अगर तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम चाहते तो स्पेक्ट्रम आवंटन का ए राजा का फैसला रद्द हो सकता था. सुप्रीम कोर्ट में स्वामी का पक्ष सुना जाना है.

सुप्रीम कोर्ट इस केस में सीबीआई का पक्ष सुन चुका है. सीबीआई ने ये कहते हुए चिदंबरम की जांच से इनकार कर दिया है कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और ट्रायल कोर्ट में सुनवाई चल रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का कोई नया आदेश उसके अधिकार से बाहर की बात होगी. लेकिन स्वामी ऐसा नहीं मानते.

तो सरकार भले ही जाहिर न होने देना चाहती हो, आज का दिन उसके लिए अहम तो है. आज देश की सबसे बड़ी अदालत ये तय कर सकती है कि सरकार की बेचैनी घटेगी या बढ़ेगी?

Advertisement
Advertisement