scorecardresearch
 

ट्रेन में संदीप दीक्षित की सीट से मिले 10 लाख रुपये

भोपाल एक्सप्रेस में सवार होकर गुरुवार सुबह भोपाल पहुंचे दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र और लोकसभा सदस्य संदीप दीक्षित की सीट से नोटों से भरा बैग बरामद किया गया.

Advertisement
X
संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित

भोपाल एक्सप्रेस में सवार होकर गुरुवार सुबह भोपाल पहुंचे दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र और लोकसभा सदस्य संदीप दीक्षित की सीट से नोटों से भरा बैग बरामद किया गया. वह रेलगाड़ी की बोगी संख्या एच-1 में यात्रा कर रहे थे.

मामले की जांच त्वरित कार्रवाई बल (आरपीएफ) कर रहा है. पुलिस के अनुसार दीक्षित बुधवार शाम को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भोपाल एक्सप्रेस में सवार हुए थे. यह रेलगाड़ी गुरुवार सुबह लगभग 7.20 बजे भोपाल पहुंची.

रेलगाड़ी के खाली होने के बाद रेलवे के कर्मचारी डिब्बों की सफाई कर रहे थे उसी दौरान उन्हें दीक्षित की सीट से 10 लाख रुपयों से भरा बैग मिला. कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल अपने आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद बैग को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

इस मामले में दीक्षित ने कहा, 'दिल्ली से ही मेरे एक मित्र जयेश माथुर यात्रा कर रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि इस बैग में कुछ जरूरी कागजात हैं और मैं इसे आप के पास रख देता हूं. मैं सुबह उतरते समय बैग लेना भूल गया. सम्भवत: वह व्यापार के सिलसिले में यहां आए हैं.'

Advertisement

उधर दीक्षित के दोस्त माथुर ने भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह बैग उनका ही है और वह यहां व्यापार के सिलसिले में आए थे. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक ऐ.के. अरजरिया ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच आरपीएफ को सौंप दी गई है.

Advertisement
Advertisement