scorecardresearch
 

रोहतक: कॉलेज ने साड़ी पहनी छात्राओं से कराया शीर्षासन!

हरियाणा के रोहतक में एक कॉलेज के प्रबंधन पर छात्राओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. कॉलेज पर आरोप है कि परीक्षा के दौरान छात्राओं को शीर्षासन करने को कहा गया जबकि छात्राओं ने साड़ी पहन रखी थी.

Advertisement
X

हरियाणा के रोहतक में एक कॉलेज के प्रबंधन पर छात्राओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. कॉलेज पर आरोप है कि परीक्षा के दौरान छात्राओं को शीर्षासन करने को कहा गया जबकि छात्राओं ने साड़ी पहन रखी थी.

योग के इस आसन में सर के बल खड़े होकर पांव आसमान की ओर किये जाते है. एक छात्र द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा गया.

मामला आईपीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रिसर्च और ट्रैनिंग का है, जहां 22 साल के एक छात्र राकेश त्रिपाठी को आदेश का विरोध करने पर संस्थान के चेयरमैन जोगिंद्र दलाल और अन्य लोगों ने बुरी तरह से पीटा.

बी.एड के छात्र त्रिपाठी ने कॉलेज के चेयरमैन और अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उसे कमरे में बंद किया गया और इसके बाद उसे डंडे और कुल्हाड़ी से बुरी तरह से पीटा गया. इस घटना को एक छात्र ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो क्लिप को देखकर छात्रों में नाराजगी फैल गई. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के इस आदेश के विरोध में रोहतक-जींद बाई पास रोड को जाम कर दिया.

Advertisement

त्रिपाठी ने कॉलेज प्रशासन पर ये भी आरोप लगाए कि योगा प्रैक्टिकल में पास होने के लिए कॉलेज ने प्रत्येक छात्र से 45,000 हजार शुरुआती ट्यूशन फीस के अलावा 10,000 रुपया अतिरिक्त फीस की मांग की.

जिन छात्रों ने इस अतिरिक्त फीस को देने से इनकार किया उन्हें शीर्षासन करने के लिए कहा गया. त्रिपाठी के पीटे जाने के तीन दिन के बाद पुलिस ने रविवार को दलाल और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement