सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी पारदर्शिता के लिए डिजिटल होने का निश्चय किया है और अब उसकी सभी सूचनाएं एवं गतिविधियां लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में दिखेंगी.
इसके अलावा मंत्रालय के विकास एवं कार्य संबंधी सूचनाएं गूगल अर्थ में भी दिखेंगी.
मंत्रालय के नये मंत्री सी पी जोशी ने बताया, ‘मंत्रालय एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) फरवरी के अंत तक फेसबुक में आ जाएंगे. इसमें लोग अपनी शिकायतें अथवा अनियमितता की सूचना दे सकेंगे. इसके अलावा परिवहन व्यवस्था सुधारने के लिए लोगों के सुझाव का भी स्वागत है.