दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कैंसर से होने वाली मृत्यु में वृद्धि पर चिंता जताई और इससे बचाव की व्यवस्था किए जाने पर बल दिया.
राजधानी में महिला स्वास्थ्य शिविर का उद्धाटन करते हुए दीक्षित ने कहा, ‘देश में हर साल कैंसर के हजारों नए मामले सामने आते हैं. विभिन्न प्रकार के कैंसर के मामलों में वृद्धि और इससे होने वाली मृत्यु, व्यक्तिगत जीवन की परेशानियां और चिकित्सा का खर्च चिंता का विषय है.’
अपोलो अस्पताल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया. आयोजन का मकसद स्तन कैंसर तथा अन्य प्रकार के कैंसरों, उनसे सम्बंधित मुद्दों तथा समय पर रोग की पहचान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
दीक्षित ने कहा, ‘ऐसे खतरनाक रोग से बचाव काफी महत्वपूर्ण है. मैं कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने में अपोलो अस्पताल की लगातार कोशिशों की सराहना करती हूं.’