देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिसंबर, 2010 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 5,136 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 28.14 प्रतिशत अधिक है.
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,008 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि इस अवधि में उसका कारोबार बढ़कर 59,789 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 56,856 करोड़ रुपये था. बंबई शेयर बाजार में आरआईएल का शेयर शुक्रवार को 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 986.50 रुपये पर बंद हुआ.