देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
12.24 AM: तीन मुद्दों को लेकर अन्ना हजारे अडिग: मेधा पाटकर
12.20 AM: सलमान खुर्शीद के घर पर अहम बैठक खत्म. भैय्यूजी, मेधा पाटकर, प्रशांत भूषण, संदीप दीक्षित रहे मौजूद.
11.50 PM: केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के घर अहम बैठक.
10.42 PM: भैय्यूजी की मौजूदगी में सलमान खुर्शीद के घर बैठक.
10.40 PM: मेधा पाटकर, प्रशांत भूषण सलमान खुर्शीद के घर पहुंचे.
आंदोलनकारियों के तेवर में आई और तल्खी...
09.55 PM: लोकसभा में अन्ना हजारे द्वारा रखे गए तीनों मुद्दों पर होगी चर्चा: सलमान खुर्शीद
09.53 PM: शनिवार को सदन में विस्तार से चर्चा होगी: सलमान खुर्शीद
09.52 PM: अन्ना का अनशन जल्द खत्म हो: सलमान खुर्शीद
09.16 PM: विलासराव देशमुख ने अन्ना हजारे से फोन पर बात की.
09.11 PM: अन्ना हजारे को आराम की जरूरत: डॉ. त्रेहन
09.10 PM: अन्ना हजारे का वजन 7 किलो कम हुआ: डॉ. त्रेहन
09.02 PM: जरूरत पड़ी तो अन्ना को ड्रिप देंगे: सिविल सोसायटी सूत्र
08.53 PM: सिविल सोसायटी सूत्रों के मुताबिक, कल हल निकलने की संभावना नहीं.
08.50 PM: टीम अन्ना पर दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई, नोटिस भेजा
08.25 PM: प्रणब मुखर्जी के घर पहुंचे पवन कुमार बंसल.
08.01 PM: ओमपुरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव संभव, सांसदों के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप.
07.30 PM: प्रधानमंत्री का पत्र आज अन्ना हजारे तक पहुंचने की संभावना कम.
07.02 PM: लोकसभा में शनिवार को किसी नियम के तहत नहीं होगी चर्चा.
07.01 PM: लोकपाल के मुद्दे पर कल सदन में दिनभर बहस होगी: पवन कुमार बंसल.
06.33 PM: लोकपाल बिल वापस करने की बजाए सरकार कर सकती है संशोधन.
06.30 PM: लोकपाल बिल पर संसद में वोटिंग नहीं चाहती है सरकार.
06.25 PM: लोकपाल को लेकर सरकार के रुख पर कल बयान देंगे प्रणब मुखर्जी.
अन्ना के समर्थन में उतरा बॉलीवुड...
06.05 PM: गांधीजी के साथ अन्ना की तस्वीर संसद में हो: ओमपुरी
06.02 PM: ओमपुरी ने कहा, गांधीजी की रूह अन्ना हजारे में प्रवेश कर गई है.
06.01 PM: गांधीजी की मशाल को अन्ना ने फिर से जलाया: ओमपुरी
05.52 PM: अनंत कुमार ने कहा कि यूपीए सरकार अपना लोकपाल बिल वापस ले और अन्ना हजारे के जनलोकपाल को संसद में पेश करे.
05.50 PM: अन्ना हजारे अनशन तोड़ें, पूरा देश उनके साथ है: अनंत कुमार
05.49 PM: संसद में नियम 184 के तहत चर्चा की मांग की गई: गोपीनाथ मुंडे.
‘दबंग’ अन्ना बने पोस्टरों के ‘मुन्ना भाई’
05.29 PM: विलासराव देशमुख भी अन्ना हजारे से मिलने पहुंचे.
05.15 PM: अनंत कुमार, गोपीनाथ मुंडे रामलीला मैदान पहुंचे.
05.05 PM: अन्ना हजारे के समर्थन में इंडिया गेट पर वकीलों का प्रदर्शन.
05.03 PM: बीती रात कुछ हुड़दंगियों द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने सिविल सोसायटी को नोटिस भेजा.
04.55 PM: दिल्ली के तुगलक लेन में पुलिस ने की बैरीकेडिंग.
04.35 PM: राहुल गांधी के घर के सामने टीम अन्ना भी धरने पर बैठेगी.
नेताओं का रवैया और अन्ना का आंदोलन...
04.30 PM: राहुल गांधी के घर का घेराव करने पहुंचे आंदोलनकारी.
04.00 PM: लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई.
03.17 PM: शाम 5 बजे राहुल गांधी के घर का घेराव करेंगे अन्ना समर्थक.
03.10 PM: संसद में घुसा अन्ना समर्थक, सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया.
02.45 PM: संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने कहा, लोकसभा में लोकपाल बिल पर आज चर्चा संभव नहीं. बंसल ने कहा कि कल लोकसभा में बिल पर चर्चा की जा सकती है.
पढ़ें: अन्ना ने पीएम को चिट्ठी में क्या लिखा?
02.40 PM: स्वामी अग्निवेश ने कहा, टीम अन्ना के कुछ लोगों से मतभेद. उन्होंने कहा कि मैं अन्ना हजारे से अपील करता हूं कि वह अपना अनशन समाप्त कर दें.
02.27 PM: लोकसभा में 193 नियम के तहत लोकपाल बिल पर सामान्य चर्चा हुई. इस दौरान भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
01.57 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, हुड़दंगी हमारे आंदोलन का हिस्सा नहीं. पुलिस हुड़दंगियों को पकड़े.
01.43 PM: अन्ना की चिट्ठी पर पीएम की बैठक, बैठक में प्रणब मुखर्जी, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और विलासराव देखमुख शामिल.
01.30 PM: कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, जनलोकपाल पर राहुल गांधी के सुझाव अच्छे.
01.15 PM: जनलोकपाल बिल पर राहुल गांधी के दिए गए सुझाव से टीम अन्ना खुश. राहुल ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने का सुझाव दिया है.
12.49 PM: अन्ना का संदेश लेकर विलासराव देशमुख संसद पहुंचे.
12.22 PM: जनलोकपाल बिल पर चर्चा के लिए लोकसभा स्पीकर को मिला नोटिस, स्पीकर जल्द लेंगी फैसला.
12.10 PM: राहुल ने कहा कि मैं अन्ना का धन्यवाद करता हूं. राहुल ने कहा भ्रष्टाचार हटाना आसाना काम नहीं और अकेला लोकपाल भ्रष्टाचार को खत्म नहीं कर सकता है.
12.07 PM: लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, भ्रष्टाचार मिटने से गरीबी मिटेगी.
11.39 AM: राहुल गांधी लोकपाल बिल पर संसद में बोलेंगे.
11.29 AM: रामलीला मैदान में किरण बेदी ने कहा, अन्ना की मांग पूरी होने ही टूटेगा अनशन.
11.20 AM: अन्ना ने पीएम को लिखी चिट्ठी, तीन शर्तों की बात दोहराई, कहा पीएम के जवाब के बाद ही फैसला.
11.01 AM: जनलोकपाल बिल पर बहस कराने के लिए कांग्रेस के 3 सांसदों ने दिया नोटिस.
पढ़ें: अन्ना के आंदोलन के आठवें दिन का अपडेट
11.00 AM: प्रशांत भूषण ने कहा, कल तक टूट सकता है अन्ना का अनशन, 3 शर्तें मानने पर अनशन तोड़ेंगे अन्ना.
10.24 AM: पवन बंसल ने कहा, आज लोकपाल पर बहस तय नहीं. लोकपाल बिल चर्चा के लिए लिस्टेड नहीं, संसद में असमंजस. अभी तक किसी ने नोटिस नहीं दिया.
10.02 AM: लेफ्ट नेताओं से मिलेगी टीम अन्ना, साढ़े 10 बजे होगी मुलाकात.
कैसा रहा अन्ना के आंदोलन का सातवां दिन
09.59 AM: प्रणव के घर पहुंचे पवन बंसल, लोकपाल मुद्दे पर होगी चर्चा.
09.21 AM: डॉक्टरों ने कहा, स्वस्थ हैं अन्ना, वजन 7 किलो घटा. अन्ना का ब्लड प्रेशर ठीक.
आंदोलन के छठे दिन का अपडेट
09.08 AM: कांग्रेस का नया पैंतरा, अनशन तोड़ने का लिखित आश्वासन दे टीम अन्ना.
09.01 AM: लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, लोकपाल के दायरे में हों प्रधानमंत्री.
पढ़ें: कैसा रहा आंदोलन का पांचवां दिन
09.00 AM: आडवाणी के घर छात्रों का प्रदर्शन, जन लोकपाल बिल के समर्थन की मांग.
08.40 AM: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की, संभवत: लोकपाल के मुद्दे पर करेंगे चर्चा.
अनशन के चौथे दिन का अपडेट चौथा दिन
08.30 AM: बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर अन्ना समर्थक छात्रों ने किया प्रदर्शन.
पढ़ें: क्या हुआ आंदोलन के तीसरे दिन
07.43 AM:रात में रामलीला मैदान के बाहर हुड़दंगियों ने की मारपीट.
07.40 AM:कल बीजेपी से टीम अन्ना ने की मुलाकात, बीजेपी ने अन्ना हजारे की मांग का समर्थन किया.
अन्ना के आंदोलन के दूसरे दिन का अपडेट
07.35 AM:लिखित भरोसे के साथ ही टूटेगा अन्ना का अनशन, रात में नहीं आई कोई चिट्ठी.
07.30 AM: रात में रामलीला मैदान के बाहर हुड़दंगियों का हंगामा.
आंदोलन के पहले दिन का अपडेट
07.20 AM: आज संसद में जनलोकपाल को लेकर चर्चा संभव.
अन्ना के आंदोलन में किस दिन क्या हुआ?: पहला दिन | दूसरा दिन | तीसरा दिन | चौथा दिन | पांचवां दिन | छठा दिन | सातवां दिन | आठवां दिन | नौवां दिन | दसवां दिन