शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की मृत्यु से पूरा देश शोकाकुल हो गया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत राजनीति जगत के तमाम दिग्गज नेताओं ने ठाकरे की मृत्यु पर शोक जताया है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे को फोन करके उनके पिता की मृत्यु के लिए शोक जताया. साथ ही मनमोहन सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बाला साहेब के आखिरी दर्शन के लिए मुंबई जाएंगे. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'जिंदादिल बाल ठाकरे निर्भीकता और पराक्रम के प्रतीक थे. मैं उनके निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल ठाकरे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति में बाल ठाकरे का एक विशेष स्थान था. उन्होंने कहा कि ठाकरे के निधन के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति के एक युग का अंत हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'वो धरती के पुत्र और प्रतिबद्धता के राजा थे. उनका निधन राजनीति जगत के लिए बहुत बड़ी हानि है.'
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा, 'शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे हमारे परिवार के प्रमुख थे. वो अटल बिहारी बाजपेयी की तरह हमारे आदरणीय थे. मेरे साथ उनका पारिवारिक रिश्ता था. उनमें जरा भी छल कपट नहीं था. उनके राजनीतिक जीवन को हम भूल नहीं सकते. मराठियों की उन्नति में उनका बड़ा योगदान रहा है. बाला साहेब ठाकरे हमारे बीच नहीं रहे ये बड़ी दुखद बात है. मैं बीजेपी की तरफ से उनको श्रद्धांजलि देता हूं.'
अरविंद केजरीवाल ने भी बाला साहेब ठाकरे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'बाला साहेब अब नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. हमारी सहानुभूति उनके परिवार वालों के साथ हैं.'
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने अपनी ट्वीट में बाला साहेब की तुलना शेर से की है. उन्होंने लिखा, 'मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि 'शेर' अब इस दुनिया में नहीं रहे.'