scorecardresearch
 

रेव पार्टी: खालापुर होटल का सीओओ गिरफ्तार

पिछले सप्ताह एक होटल में रेव पार्टी पर छापा मारने के बाद पुलिस ने होटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

पिछले सप्ताह एक होटल में रेव पार्टी पर छापा मारने के बाद पुलिस ने होटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार की रात रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे स्थित होटल माउंट व्यू में हुई रेव पार्टी के संबंध में होटल के सीओओ अपराजित अनिल मित्तल को गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने बताया कि मित्तल को गुरुवार रात मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार किया गया.

इसके पहले इस पार्टी के संबंध में मुंबई की मादक पदार्थ निरोधक शाखा के इंस्पेक्टर अनिल जाधव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस पार्टी में युवाओं को मादक पदार्थों की आपूर्ति की जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद जाधव को निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement