scorecardresearch
 

बाबा रामदेव को अस्‍पताल से मिली छुट्टी, योग ना करने की सलाह

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बाबा रामदेव ने विदेशों में जमा काले धन को भारत वापस लाने के लिए अपना आंदोलन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बाबा रामदेव ने विदेशों में जमा काले धन को भारत वापस लाने के लिए अपना आंदोलन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है.

दो दिन पहले अनशन तोड़ने के बाद बाबा रामदेव ने आज हिमालयन अस्पताल से छुट्टी मिलने पर कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करके उन्होंने कोई ‘गुनाह’ नहीं किया.

बाबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि केवल बेदाग पृष्ठभूमि वाले लोग ही संसद और विधानसभा में जाएं. हम चाहते हैं कि विदेशों में जमा लगभग चार लाख करोड़ रुपये का काला धन वापस लाया जाए.’

उन्होंने कहा, ‘हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़कर और विदेशों में जमा काला धन वापस लाने की मांग करके कोई गुनाह नहीं किया. सभी देशवासियों की मदद से भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जंग आखिरी सांस तक जारी रहेगी.’ रामदेव ने कहा कि यह आंदोलन लोगों के कल्याण के लिए शुरू किया गया, ताकि गरीब किसानों के बच्चे भी चिकित्सक और इंजीनियर बन सकें.

Advertisement

उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान पर अपने समर्थकों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की आलोचना भी की .

बाबा रामदेव ने कहा, ‘भ्रष्ट तंत्र में, एक व्यापक बदलाव आएगा.’ उन्होंने रामलीला मैदान में घायल हुई राजबाला को समर्थन देने की भी बात कही. रामलीला मैदान में पुलिस की कार्रवाई में राजबाला की रीढ़ की हड्डी में चोट आईं थी, जिसके बाद से वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं.

हिमालयन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस एल जेठानी ने कहा, ‘हमने बाबा रामदेव को सलाह दी है कि वह अभी दो-तीन दिन योग से दूर रह कर आराम करें. एक बार उनकी हालत में सुधार आने के बाद वह अपनी दिनचर्या पर लौट सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘रामदेव की हालत अब स्थिर है . उनके रक्तचाप और हृदय गति में भी सुधार आया है.’ रामदेव और उनके करीबी सहयोगी बालकृष्ण को 10 जून को पतंजलि योगपीठ से अस्पताल लाया गया था. दोनों यहां अपने समर्थकों के साथ अनशन कर रहे थे.

बालकृष्ण ने कहा, ‘हम अपनी आखिरी सांस तक भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे.. पूरा देश हमारे साथ है. रामदेव जी योग भी सिखाएंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग भी जारी रखेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम उन लोगों के आभारी हैं, जो हमारे इस आंदोलन में हमारा सहयोग कर रहे हैं. हम संशोधित रणनीति के साथ अपने इस आंदोलन को दोबारा शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अभी वह लगभग एक सप्ताह तक आराम करेंगे.’ इसके बाद बाबा रामदेव और बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
Advertisement