scorecardresearch
 

रामलीला कांड में 6 पुलिस जवानों पर आरोप

भ्रष्टाचार के खिलाफ रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे बाबा रामदेव के समर्थकों पर पिछले साल 4 जून की रात की गई पुलिस कार्रवाई के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने छह पुलिसकर्मियों को समन जारी किया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि लाठीचार्ज में शामिल अन्य की पहचान के लिए जांच जारी है.

Advertisement
X

भ्रष्टाचार के खिलाफ रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे बाबा रामदेव के समर्थकों पर पिछले साल 4 जून की रात की गई पुलिस कार्रवाई के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने छह पुलिसकर्मियों को समन जारी किया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि लाठीचार्ज में शामिल अन्य की पहचान के लिए जांच जारी है.

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने दरोगा सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल विजेंदर और कांस्टेबल रवि, दिनेश, तेजिंदर और कृष्ण को समन जारी किए.

इन छह को दूसरों की जिंदगी और निजी सुरक्षा खतरे में डालने का दोषी पाया गया है. अदालत ने घटना के ठीक एक साल बाद 4 जून को आरोप पत्र का संज्ञान लिया.

अदालत ने कहा कि रिट याचिका में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर की गई जांच के बाद जांच अधिकारी ने आरोप पत्र दाखिल किया है.

Advertisement

अदालत ने कहा कि जांच अधिकारी द्वारा दाखिल किए गए आरोप पत्र और दस्तावेजों को मैंने अध्ययन किया है. मैं आईपीसी की धारा 336 के तहत अपराध का संज्ञान लेता हूं.

Advertisement
Advertisement