महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि पुलिस की ओर से इजाजत नहीं दिये जाने के बावजूद वह 11 अगस्त की हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अपना विरोध मार्च निकालेंगे.
राज ठाकरे ने कहा कि पुलिस ने विरोध मार्च को इस आधार पर इसे इजाजत नहीं दी है कि मोर्चे से यातायात अवरुद्ध होने के साथ ही कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी.
उन्होंने पूछा कि ये नियम रजा अकादमी के (गत 11 अगस्त को आयोजित) मोर्चे के लिए लागू क्यों नहीं किये गए. उन्होंने कहा कि मैंने (पृथ्वीराज चव्हाण) को बताया कि यदि इजाजत नहीं दी गई तो प्रशासन को इसके परिणाम भुगतने होंगे. चव्हाण ने मुझे बताया कि वह पुलिस से बात करेंगे क्योंकि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन एक लोकतांत्रिक अधिकार है.
उन्होंने पुलिस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उन्होंने प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं मांगी. राज ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों को अलर्ट रहने के कहने के साथ ही कहा है कि वे किसी को भी विरोध मार्च का लाभ उठाकर परेशानी उत्पन्न करने से रोकें.