scorecardresearch
 

इस्तीफा दें गृह मंत्री, पुलिस कमिश्नरः राज ठाकरे

मुंबई में 11 अगस्त को हुए दंगे के विरोध में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने रैली का आयोजन किया. इस रैली को संबोधित करते हुए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने गृहमंत्री आर. आर. पाटिल और पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों से इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

मुंबई में 11 अगस्त को हुए दंगे के विरोध में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने रैली का आयोजन किया. इस रैली को संबोधित करते हुए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने गृहमंत्री आर. आर. पाटिल और पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों से इस्तीफे की मांग की है. आजाद मैदान पर आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोग इक्ट्ठा हुए.

राज ने रैली को संबोधित करते हुए सवाल उठाया कि हिंसा के दिन गृह मंत्री कहां थे. उन्होंने मुंबई पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘परेशानी मुंबई पुलिस की वजह से हुई है. उन्होंने अब तक दंगाईयों पर कार्रवाई क्यों नहीं की है.’ उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर पर गुनहगारों को छोड़ने का आरोप लगाते हुए उनसे तुरंत इस्तीफा देने की मांग की.

राज ने बताया कि इस दंगे के संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है.

राज ने कहा, ‘मुंबई में दंगा करने वाले बाहर से आए थे. मुंबई हिंसा के मामले में बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.’ उन्होंने बताया कि मुंबई में बड़ी तादाद में बांग्लादेशी रहते हैं.

ज्ञात हो कि यह रैली एक मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित एक रैली के हिंसक हो जाने के 10 दिन बाद आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि 11 अगस्त को मुस्लिम संगठन म्यांमार और असम में कथित तौर पर मुसलमानों पर हुए हमले के विरोध में जुलूस निकाल रहे थे, जो अचानक हिंसक हो गया था. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement