scorecardresearch
 

परप्रांतियों से सब्जी खरीदना बंद करोः राज ठाकरे

बीएमसी चुनाव में अब बस महीने भर का समय है और राज ठाकरे फुल फार्म में हैं. राज वही कर रहे हैं जिसे वो बखूबी करना जानते हैं जी हां सही पहचाना आपने परप्रांतियों के खिलाफ आग उगलना.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

बीएमसी चुनाव में अब बस महीने भर का समय है और राज ठाकरे फुल फार्म में हैं. राज वही कर रहे हैं जिसे वो बखूबी करना जानते हैं जी हां सही पहचाना आपने परप्रांतियों के खिलाफ आग उगलना. एक कार्यक्रम में राजठाकरे ने मराठी भाषी लोगों से कहा कि वो परप्रांतियों से सब्जी ना खरीदें.

राज ठाकरे के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई है. आरजेडी जहां इसे देश तोड़ने वाला बयान करार दे रहा है वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि वो चुनाव आयोग में इस बयान के खिलाफ अपील करेंगे. साथ ही अबू आजमी ने कहा कि राज ठाकरे अलगाववादी लोग हैं.

उधर आरजेडी के नेता रामकृपाल यादव ने राज ठाकरे को एनएसए के तहत जेल भेजे जाने की मांग की है.

राज ने मुंबई में उत्तर भारतीयों की पिटाई को भी जायज़ ठहराया. राज ने अपने चाचा का एक कार्टून भी बनाया.

ठाकरे के अंदर का कलाकार भी देखा और नेता भी. जब उनसे बाल ठाकरे का स्कैच बनाने की गुजारिश की गई तो राज ने चुटकियों अपने मुस्कुराते हुए अपने चाचा को कैनवास पर उतार दिया. ये कला भी उन्हें विरासत में अपने चाचा से ही मिली हैं.

Advertisement

लेकिन ज्यादा देर कलाकार राज अपने असली रंग से दूर नहीं रह सके. यहां भी उन्होंने महाराष्ट्र में बसे उत्तर भारतीयों के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला. 2008 में उत्तर भारतीयों के साथ मुंबई में की गई मारपीट को राज ने सही ठहराया.

यही नहीं राज ने मराठी भाषियों से कहा कि कि वो पर प्रांती सब्जी वालों से खरीदारी करना बंद कर दें. तो राज ठाकरे उनके लिए अलग से सब्जी की दुकानें खुलवा देंगे. लेकिन इसके लिए मराठी मानुष भी ये ठान लें कि वो सिर्फ वहीं से खरीदारी करेंगे.

Advertisement
Advertisement