कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की है कि वे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में प्राण फूंकने के लिए कड़ी मेहनत करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मायावती नीत बसपा सरकार के कथित ‘कुशासन’ से प्रदेश को छुटकारा दिलाएं.
सैय्यद मोदी रेलवे स्टेडियम में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि युवाओं को केंद्र की ‘लोकहित वाली नीतियों और कार्यक्रमों’ के प्रचार के लिए आगे आना चाहिए.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें
राहुल ने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रदेश सरकार की ‘लोक विरोधी और किसान विरोधी नीतियों’ को सबके सामने लाएं. इस बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी समेत युवक कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
इसके बाद राहुल मउ के लिए रवाना हो गए. मउ में भी वह ऐसी ही एक बैठक में शामिल होंगे. राहुल युवक कांग्रेस के सदस्यता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान संदेश यात्रा के बाद राहुल का प्रदेश में यह दूसरा कार्यक्रम है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.