मायावती सरकार पर ‘कुशासन’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों, किसानों और ग्रामीणों के हक की खुले तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है और दिनदहाडे जनता के धन को लूटा जा रहा है.
कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी ने ‘पोटेंशियल यूथ कैडिंडेट मीट’ को सम्बोधित करते हुए प्रदेश पर आरोप लगाया कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत के दिये गये हजारों करोड रूपये का प्रदेश सरकार ने घोटाला किया है.
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने किसानों की जमीनों को जबरदस्ती उनसे छीनकर उन्हें बेदखल कर दिया. यही नहीं केन्द्र सरकार द्वारा दिये जा रहे धन का भी खुले तौर पर दुरूपयोग किये जाने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार साबित हुई है, जहां लूट-खसोट की राजनीति जारी है.
उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अथवा किसी अन्य कार्यक्रम में इतना बड़ा घोटाला किसी अन्य राज्य में हुआ होता तो अब तक वहां की सरकार गिर जाती. पूर्वांचल के दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन गोरखपुर पहुंचकर राहुल ने युवा इकाई के सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसमें जमीनी कार्यकर्ताओं को अग्रिम पंक्ति में पहुंचने का लोकतांत्रिक अधिकार प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि अन्य राजनीति पार्टियों में तो इतना अधिक भ्रष्टाचार है कि पदाधिकारी ही उपर से थोपे जाते हैं. इसीलिए उनकी पार्टी अविरल नदी की भांति शीतलता और पवित्रता के साथ पूरे देश में बह रही है. राहुल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भ्रष्ट और निकम्मी सरकारों को उखाड फेंका जाये. उन्होंने कहा कि युवाओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के साथ एकजुट होकर एक बडे और मजबूत विकल्प के रूप में उभर कर सामने आना होगा.