कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी मेट्रो और रेडियो टैक्सी की सवारी करके रोहिणी में युवक कांग्रेस की रैली को संबोधित करने पहुंचे.
देश में सर्वाधिक सुरक्षा प्राप्त लोगों में से एक राहुल ने रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पहुंचने के लिए अपने आधिकारिक आवास 12, तुगलक रोड के पास स्थित रेस कोर्स रोड मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की सवारी शुरू की. रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन से वह एक रेडियो टैक्सी की सवारी करके रैली स्थल जापानी पार्क पहुंचे.
रेडियो टैक्सी के चालक श्रवण ने बताया, ‘मैं रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन के पास खड़ा था, तभी राहुल जी ने मेरी टैक्सी को बुलाया.’ राहुल ने रैली स्थल जापानी पार्क की तीन किलोमीटर की यात्रा के लिए टैक्सी चालक को 200 रुपये चुकाए. कांग्रेस नेता के एक सहयोगी ने बताया, ‘यह रैली स्थल तक पहुंचने के लिए सबसे आसान तरीका था.’