कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने धामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को चुनावी लड़ाई से बाहर बताया.
राहुल गांधी ने धामपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भेजा गया धन बसपा का हाथी खा गया. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश के बुनकरों के लिए लखनऊ धन भेजने की जगह सीधे बुनकरों को राशि देने की मांग की, क्योंकि उन्हें डर था कि इस धन को भी हाथी खा जाएगा.
मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली इस सरकार ने जनता का धन मूर्ति और पार्कों पर लगा दिया. मुस्लिम बहुल जिलों के लिए भेजे गये धन का भी उत्तर प्रदेश में घोटाला हो गया जबकि केरल, मणिपुर और असम जैसे दूरस्थ राज्यों में इस धन का मुस्लिमों के कल्याण के लिए उपयोग किया गया.
सपा पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुलायम सरकार आयी तो दंगे होंगे, माफिया राज हो जाएगा. मुलायम सिंह के किसानों को मुफ्त बिजली देने के वादे पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आसमानी तारे गिरेंगे, जिनसे मुलायम सिंह बिजली बना लेंगे। उन्होंने कहा कि 22 सालों से उत्तर प्रदेश में कोई पावर प्लान्ट नहीं लगा जबकि उत्तरखण्ड, हरियाणा पंजाब और दिल्ली में पर्याप्त बिजली है.
राहुल गांधी ने कहा, 'मुलायम सिंह ने कल्याण सिंह से समझौते का हश्र देख लिया है, हमारा समझौता जनता से है. मुझे सत्ता नहीं चाहिए, मैं परिवर्तन और आम आदमी को इन्साफ दिलाने आया हूं. राहुल गांधी ने मुसलमानों से कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सपा मजबूत होगी तो भाजपा फिर मजबूत हो जाएगी.